निधि गृह उद्दयोग

लाल मिर्च पावडर

दुनिया भर मे व्यंजनो को तीखा स्वाद प्रदान करने के लिये लाल मिर्च का उपयोग प्राचिन काल से किया जा रहा है। अलग-अलग प्रकार की लाल मिर्चीयों का पावडर बना कर उन सभी का मिश्रण कर पावडर तैयार किया गया है, ताकी निधि लाल मिर्च पावडर मे रंगत, खुशबु एवं तीखापन अधिक हो ।
विशेषता
•अच्छी रंगत प्रदान करना
•प्राकृतिक स्वाद
•जायकेदार खुशबु
• कृत्रिम रंगो की मिलावट रहित
उपयोगिता
• सब्जीयाँ
• पंजाबी व्यंजन
•दालें
•चटपटे व्यंजन
उपलब्धता
100ग्राम
200ग्राम
500ग्राम
1किलो-ग्राम

हल्दी पावडर

हल्दी अपनी पौष्टीकता एवं चिकीत्सीय गुणों के लिये जानी जाती है। हल्दी के प्रयोग से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। यह मसालो का एक प्रधान घटक है।


विशेषता
• पोषण से भरा
• उच्च गुणवत्ता की हल्दी का उपयोग
•प्राकृतिक रंग एवं स्वाद
• कृत्रिम रंगो की मिलावट रहित
उपयोगिता
• सब्जीयाँ
• पंजाबी व्यंजन
• दालें
• सभी प्रकार के जायकेदार व्यंजन
उपलब्धता
100ग्राम
200ग्राम
500ग्राम
1किलो-ग्राम

धनिया पावडर

धनिया पावडर सभी मसालो का प्रधान घटक है । सभी प्रकार के मसालेदार व्यंजनो मे धनिया पावडर का उपयोग किया जाता है। निधि धनिया पावडर मे उच्च गुणवत्ता के धनियें का उपयोग विशेष प्रकार की खुशबु एवं स्वाद के लियें किया गया है।
विशेषता
• उच्च गुणवत्ता के धनिये का उपयोग •प्राकृतिक खुशबु
• प्राकृतिक रंग एवं स्वाद

उपयोगिता
• सब्जीयाँ
• पंजाबी व्यंजन
• सभी प्रकार के जायकेदार व्यंजन
उपलब्धता
100ग्राम
200ग्राम
500ग्राम
1किलो-ग्राम

अचार मसाला

अचार मसाला ,राईदाल,सरसौंदाल सौफ़ तथा अन्य मसालो का मिश्रण है। जो किसी भी प्रकार के अचार को तैयार करने के लिए उपयोग किया जाता है।निधि अचार मसाले का उपयोग कर कुछ ही समय मे स्वादिष्ट अचार तैयार किया जा सकता है।

विशेषता
•ताजा मसालो से निर्मित
•उच्च गुणवत्ता की हींग एवं मसालो का उपयोग
•मनमोहक सुगंध
•जायकेदार स्वाद
उपयोगिता
• आम का अचार
• नीबु का अचार
• हरी मिर्च का अचार
• सभी प्रकार के अचार

उपलब्धता
200ग्राम
500ग्राम




जीरावन

जीरावन एक विशेष प्रकार का मसाला होता है ,जो किसी भी व्यंजन के स्वाद को बढा देता है। यह किसी भी व्यंजन मे बाहरी रुप से उपयोग किया जाता है। पोहें के स्वाद मे तो थोड़ा सा निधि जीरावन चार चांद लगा देता है। इसीलिए इसकी लोकप्रियता सभी मसालो मे अलग ही स्थान रखती है।
विशेषता
• उच्च गुणवत्ता के मसालो का उपयोग
•स्वाद भरा
•खुशबुदार
उपयोगिता
• सलाद
•पोहा
•भेल
•खाकरा
उपलब्धता

100 ग्राम



गरम मसाला

गरम मसाला अलग-अलग प्रकार के मसालो का मिश्रण है,प्राचिन काल से किसी भी व्यंजन को खुशबुदार व स्वादभरा बनाने के लियें गरम मसाले का उपयोग किया जा रहा है। पंजाबी व्यंजनो में सबसे अहम भूमिका गरम मसाले की ही होती है।
विशेषता
• जायकेदार स्वाद
• उच्च गुणवत्ता के मसालो का उपयोग
• मनमोहक सुगंध
उपयोगिता
• समोसा,कचौरी,आलुबडा
• पंजाबी व्यंजन
• मिक्स सब्जीयों के व्यंजन

उपलब्धता
10ग्राम
20ग्राम
50ग्राम
100ग्राम
200ग्राम

चाना मसाला

चना मसाला विभिन्न मसालो का मिश्रण है, जो कि चने की सब्जी या चने के व्यंजनो के स्वाद मे वृध्दि के लिये उपयोग किया जाता है। चना मसाले को छोला मसाला भी कहा जाता है।



विशेषता
• 22 प्रकार के मसालो से निर्मित
•शुध्द मसालो का उपयोग
• खुशबुदार
• स्वादभरा

उपयोगिता
• चने के सभी व्यंजन
• अन्य व्यंजन





उपलब्धता

100 ग्राम





चाट मसाला

भारतीय नागरीको की पसंद को ध्यान मे रखते हुए इसे चटपटा बनाया गया है। जायकेदार स्वाद के कारण चाट मसाला अधिकांश व्यंजनो मे उपयोग किया जा सकता है तथा व्यंजन के स्वाद को बढाया जा सकता है।


विशेषता
विशिष्ट गुणवत्ता • मनमोहक खुशबु
• लाजवाब स्वाद
• पवित्र एवं स्वच्छ मसालो से निर्मित
उपयोगिता
• सलाद
•फ़लो की चाट
•पापडी चाट
•टिक्की


उपलब्धता

100ग्राम





कसूरी मैथी

कसूरी मैथी को विभिन्न खाद्य सामग्रियों मे उपयोग किया जाता है। कसूरी मैथी व्यंजन को अधिक स्वदिष्ट बनाने के लिए एक मसाले के रुप मे उपयोग की जाती है। कसूरी मैथी का उपयोग कर सब्जीयों को अधिक स्वदीष्ट बनाया जा सकता है।



विशेषता
•मनमोहक सुगंध
• लाजवाब स्वाद
•प्राकृतिक


उपयोगिता
• सब्जीयाँ
•दालें
•पराठें
•नमकीन पपडी

उपलब्धता
25ग्राम





काश्मीरी मिर्च पावडर

काश्मीरी मिर्च लाल मिर्च की एक प्रजाती है, जो किसी भी व्यंजन में गहरे लाल रंग के लियें उपयोग की जाती है। उत्कृष्ट दर्जे की निधि काश्मीरी मिर्च वैज्ञानिक तरीके से चुनी गयी एवं आरोग्य पध्दति से पीसी व पैक की गयी है।


विशेषता
•जायकेदार स्वाद
•उच्च गुणवत्ता
•मनमोहक खुशबु


उपयोगिता
• पंजाबी व्यंजन
• मिक्स सब्जीयों के व्यंजन
• दाल तडका,दाल मखानी


उपलब्धता
100ग्राम





चाय मसाला

चाय मसाला विभिन्न प्रकार के खुशबुदार मसालों का मिश्रण है। एक चुटकी चाय मसाला दो कप चाय के स्वाद को दुगना कर देता है। ठण्ड के दिनों मे सर्दि जुखाम से बचने के लियें भी चाय मसाले का उपयोग उकाली बनाकर या काडें के रुप मे किया जाता है ।


विशेषता
•विभिन्न मसालों का मिश्रण
•चाय का स्वाद बढायें
•खुशबुदार
•श्रेष्ठ गुणवत्ता

उपयोगिता
• चाय
•दूध
•काडा


उपलब्धता
50ग्राम





सांभर मसाला

सांभर दक्षिण भारत का परंपरागत पकवान है, जो संर्पूण भारत मे लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। विभिन्न प्रकार की दालों व मसालो का उपयोग कर उत्कृट दर्जे का सांभर मसाला तैयार किया गया है।


विशेषता
• उच्च गुणवत्ता
•थोड़ी मात्रा कि जरुरत
•विभिन्न दालों व मसालो का मिश्रण
•जायकेदार स्वाद
उपयोगिता
• सभी प्रकार की दालें और सांभर




उपलब्धता
100ग्राम






सौंठ पावडर

सौंठ पावडर का उपयोग व्यंजनो के अतिरिक्त औषधिय रुपो मे भी किया जाता है। उत्कृष्ट दर्जे का निधि सौंठ पावडर वैज्ञानिक तरीके से अलग-अलग श्रैणी मे चुना एवं आरोग्यकर पध्दति से पीसा व पैक किया गया है।
विशेषता
•जायकेदार स्वाद
•उच्च गुणवत्ता
•मनमोहक खुशबु
उपयोगिता
• सभी प्रकार के सूप
• पंजाबी व्यंजन

उपलब्धता
100ग्राम



सफ़ेद मिर्च पावडर

सफ़ेद मिर्च, कली मिर्च की एक किस्म है। उत्कृष्ट दर्जे की निधि सफ़ेद मिर्च पावडर वैज्ञानिक तरिके से अलग-अलग श्रेणी मे चुनी गयी एवं आरोग्यकर पध्दति से पीसी व पैक की गयी है।
विशेषता
•जायकेंदार स्वाद
•उच्च गुणवत्ता
•मनमोहक खुशबु
उपयोगिता
• चाट-सलाद
• दही-रायता
• सभी प्रकार के सूप
उपलब्धता
100ग्राम